बच्चों को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर गंज स्थित राजकीय संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है । समाज को यह संदेश देने के लिए कि बच्चों को समान शिक्षा, सुरक्षा, आहार एवं अवसर मिले , बाल दिवस मनाया गया । क्लब अध्यक्ष लायन सुनील शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया । श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा, बाल श्रम समाप्त करने, समुचित पौष्टिक आहार एवं सुरक्षित वातावरण के लिए जोर दिया । इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य चंद्रकिरण निर्वाण ने भी विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को प्यार का संदेश दिया ।
इस अवसर पर लायन राजेश बोहरा, शारदा, मनोहरलाल, रामचरण सहित शाला स्टाफ मौजूद थे । मंच संचालन अध्यापक राजेंद्र शर्मा ने किया । आभार नीतूसिंह में व्यक्त किया ।

0 टिप्पणियाँ