तैयारियों को लेकर कन्या व वर पक्ष 16 नवम्बर को आमंत्रित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रेरणा से सांई बाबा मंदिर अजमेर, ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सिंधी लेडीज क्लब, मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजित का आयोजन सांई बाबा मंदिर, अजयनगर में 30 दिसम्बर, 2025 मंगलवार को सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। इसमें 11 जोड़ों का विवाह विधि-विधान से सम्पन्न होना है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 11 जोड़ों को 16 नवम्बर, 2025 को दोपहर 12 बजे रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स पर कन्या व वर पक्ष व उनके परिवजनों को आमंत्रित किया गया है जिसमें कन्या की अंगूठी, चैन, लहंगे, ड्रेस, सैंड़िल व मोजड़ी तथा वर के लिए जोधपुरी सूट, शर्ट, जूते व अन्य नाप लिये जायेगे। इस अवसर पर उनको 30 दिसम्बर, 2025 को होने वाले समारोह के बारें में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेगें। इस संदर्भ में कोर कमेटी की बैठक संरक्षक महेश तेजवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस कोर कमेटी की बैठक में महामंत्री हरी चंदनानी, शंकर बदलानी, गिरधर तेजवानी, प्रेम केवलरमानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ