Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) की प्रगति का किया गया निरीक्षण

शुक्रवार तक सभी परिगणना प्रपत्र वितरित करने के दिए निर्देश

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) की प्रगति का किया गया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के कार्यों का बुधवार का जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। सुपरवाईजर एवं बीएलओ को समस्त परिगणना प्रपत्र वितरित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा बुधवार को अजमेर दक्षिण एवं अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने गुलाबबाड़ी राजा कोटी स्कूल, ईस्ट पॉईन्ट स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक अन्ध विद्यालय आदर्श नगर, महात्मा गांधी पुलिस लाईन विद्यालय एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। स्थानीय बीएलओ एवं सुपरवाईजर से प्रगति की जानकारी ली। इनके साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गरिमा नरूला एवं नरेन्द्र कुमार मीणा भी थे। 

इसी प्रकार क्षेत्र में परिगणना प्रपत्र के सम्बन्ध में स्थानीय निवासियों को जानकारी प्रदान की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र को संग्रहित करने की प्रक्रिया को जांचा। मतदाताओं के साथ वार्तालाप किया। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण में वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग की जा रही है। मतदाताओं ने इस सम्बन्ध में बताया कि इनके द्वारा बीएलओ का पूरा सहयोग किया जा रहा है। परिगणना प्रपत्र प्राप्त होते ही तत्काल उसी दिन पुनः बीएलओ को लौटाए जा रहे हैं।  

उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाईजर को निर्देश दिए कि शुक्रवार तक समस्त परिगणना प्रपत्र वितरित हो जाने चाहिए। वितरण के साथ-साथ भरे हुए हस्ताक्षरित एवं रंगीन फोटो चिपकाए परिगणना प्रपत्र संग्रहित भी किए जाएं। संग्रहित परिगणना प्रपत्रों को डिजिटलाईज ऑनलाईन करने की कार्यवाही साथ-साथ चलनी चाहिए। इसके लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को सुपरवाईजर स्तर पर लगातार मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए गए। समस्त पात्र मतदाताओं के नाम मैपिंग होने चाहिए। साथ ही समस्त अपात्र मतदाताओं के नाम हटने चाहिए।  

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई भी दस्तावेज मांगे जाने की आवश्यकता परिगणना चरण के दौरान नहीं होगी। परिगणना प्रपत्र जमा कराने वाले समस्त मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल होंगे। गणना पूर्ण होने के पश्चात विगत एसआईआर से मिलान या लिंकिंग नहीं होने वाले मतदाताओं को ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा नोटिस जारी किया जाकर पात्रता की जांच की जाएगी। इसी के आधार पर पात्र नागरिकों के नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे। साथ ही अपात्र पाए गए व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ