अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण में विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए बुधवार को मोबाईल वैन रवाना किए गए। इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जन जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां की जा रही है। इसके अन्तर्गत बुधवार को जागरूकता मोबाईल वैन को रवाना किया गया। इनके माध्यम से अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गरिमा नरूला एवं नरेन्द्र कुमार मीणा सहित स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ