एक व दो दशकों की निरंतर सेवाओं के लिए कार्मिकों का होगा सम्मान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर मंगलवार 4 नवम्बर से अपने 21वें वर्ष में प्रवेश करेगा। इस अवसर पर हॉस्पिटल का 20वां स्थापना दिवस समारोह मित्तल नर्सिंग कॉलेज, कोटडा के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह शाम 7 बजे से शुरू होकर देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक आयोजनों के साथ सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी एक व दो दशकों की निरंतर सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया जाएगा।
निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, डॉ चक्रपाणि मित्तल व सार्थक मित्तल ने हॉस्पिटल के ध्येय वाक्य 'आपका स्वास्थ्य संरक्षक'के रूप में 21 वें वर्ष में प्रवेश पर अजमेर संभाग वासियों और हॉस्पिटल की सेवाओं से जुड़े समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल अपनी चिकित्सकीय नैतिकता, ईमानदारी, पारदर्शिता, समर्पण और टीम भावना के दृढ़ संकल्प के साथ ही चिकित्सा सेवा देता रहा है और आगे भी जनता के विश्वास पर और श्रेष्ठ व उन्नत सेवाएं देते रहने को कृत संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन का आरंभ से ही ध्येय रहा है कि मित्तल हॉस्पिटल की आपातकालीन सेवाएं इस तरह प्रदान की जाती रहे कि समुचित समय पर उपचार मिलने का लोगों का भरोसा हर स्थिति में बना रहे। इसके लिए पीड़ित का पहले उपचार की भावना को प्राथमिकता दी गई। इसी विश्वास के कारण लगातार 20 वर्षों से अजमेर संभाग के लोग कोई भी घटना— दुर्घटना होने पर अपनों के जीवन संरक्षक के रूप में मित्तल हॉस्पिटल की आपात कालीन सेवाओं को प्राथमिकता देते आए हैं। उनका यह विश्वास अटूट बना रहेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. के. जैन ने बताया कि इस आयोजन में मित्तल हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंग एवं हाउस कीपिंग स्टाफ के साथ मित्तल परिवार के अतिथि उपस्थित रहेंगे।
निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि वर्ष 2005 में श्रदेय गुरुवर हजरत हरप्रसाद मिश्रा उवैसी (र.ह.) के आशीर्वाद से यह अस्पताल स्थापित किया गया था। उस समय अजमेर में मल्टी सुपरस्पेशियलिटी उपचार सुविधाओं और 24 घंटे उपलब्ध उन्नत जांच सेवाओं का अभाव था, जिसके कारण गंभीर मरीजों को इलाज हेतु रातों-रात अन्य शहरों की ओर भेजना पड़ता था। ऐसे हालात में मित्तल परिवार ने जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘घीसीबाई मेमोरियल मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’ की स्थापना की, जिससे मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सुपरस्पेशियलिटी सेवाएँ उपलब्ध हो सकीं। 20 वर्षों में यह हॉस्पिटल चिकित्सा क्षेत्र में अजमेर का पहला एनएबीएच मान्यता प्राप्त अग्रणी संस्थान बनकर उभरा है। उच्च स्तरीय विशेषज्ञ सेवाएँ, आधुनिक तकनीक और वहन योग्य स्वास्थ्य सुविधाओं ने मित्तल हॉस्पिटल को प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में पहचान दिलाई है। समर्पित चिकित्सक, नर्सिंग एवं सहयोगी स्टाफ की टीम भावना ने मरीजों के दिलों में विश्वास और अपनत्व स्थापित किया है।
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि अपने बीस वर्षीय सफर में हॉस्पिटल ने अनेक चुनौतियों का सामना किया, लेकिन लगातार सुधार, तकनीकी उन्नयन और मरीजों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए संस्थान ने विकास यात्रा जारी रखी। इसी विश्वास और सहयोग के दम पर हॉस्पिटल अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
20वीं वर्षगांठ के अवसर पर हॉस्पिटल के संरक्षक मुन्नालाल मित्तल (बाउसा), निदेशक अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल, डॉ चक्रपाणि मित्तल, सीईओ एस. के. जैन, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. श्याम सोमानी, डिप्टी जीएम विजय रांका तथा प्रशासनिक एजीएम शाजी टी. आर. एवं सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर अमित मित्तल ने सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।

0 टिप्पणियाँ