अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किए गए है। आवेदन 6 नवम्बर से किए जा सकेंगे।
बोर्ड सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार के जन घोषणा पत्र के बिन्दु संख्या 23.28 के अनुसार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। ये आवेदन छात्रवृत्ति फ्रेश 2025 एवं रिन्यूअल 2024 के ईडब्ल्यूएस (जनरल) के विद्यार्थियों के लिए है। इनमे राजस्थान के सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस (जनरल) प्रमाण-पत्र धारक ऎसे विद्यार्थी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के बोर्ड आवेदन फार्म में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी कोड (14) को चिन्हित किया है तथा माध्यमिक परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक एवं वर्ष 2024 (रिन्यूअल) के लिए कक्षा 11 में 55 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक अर्जित विद्यार्थी ही पात्र है।
उन्होंने बताया कि आवदेन 6 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। ऑफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं है। अधिक जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश के लिए बोर्ड की वेबसाइट व दूरभाष नम्बर 0145-2632025 व 0145-2632854 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0 टिप्पणियाँ