Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कार सेवा सप्ताह आज से

अधिकाधिक सेवा कार्य करने पर मिलेगा पुरस्कार

संस्कार सेवा सप्ताह आज से

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के आह्वान पर संस्कार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि 20 से 26 नवंबर तक संस्कार सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके तहत संस्कार पर आधारित अनेक गतिविधियां प्रांत के क्लब्स द्वारा की जाएगी । 

संस्कार सेवा के प्रांतीय सभापति लायन श्यामसुंदर सैनी के अनुसार इस अवसर पर गुरुवंदन, मातापिता चरण वंदन, भ्रूण हत्या रोकथाम, वृद्धजन गुरु सम्मान, गौ तुलसी पूजन, गीता ज्ञान परीक्षा, महापुरुषों की प्रेरक जीवनी, बाल संस्कार, साहित्य वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । निवर्तमान प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने बताया कि पूरे सप्ताह उपरोक्त संस्कार सेवा के कार्य करने पर सभी क्लब्स को चांदी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । 26 नवंबर को संस्कार दिवस मनाने वाले क्लब को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ