Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री पुष्कर मेला-2025 : कार्यपालक मजिस्ट्रेट व सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

श्री पुष्कर मेला-2025 : कार्यपालक मजिस्ट्रेट व सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री पुष्कर मेला-2025 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि श्री पुष्कर मेला-2025 के दौरान पुष्कर सरोवर, ब्रह्मा मंदिर सहित सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

उन्होंने बताया कि महादेव घाट, चन्द्र घाट, इन्द्र घाट, ग्वालियर घाट, बंगला घाट, जयपुर घाट, छोटी पुलिया, सप्तऋषि घाट, शिवा घाट और जोधपुर घाट के लिए राजीव बडगूजर उपखण्ड अधिकारी पीसांगन को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सुधीर पाठक विकास अधिकारी अजमेर ग्रामीण, भगवती वैष्णव तहसीलदार सावर, शिवराम मीणा तहसीलदार टांटोटी को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसी प्रकार ब्रदी घाट, भदावर घाट, नगरपालिका घाट, विश्राम घाट, नृसिंह घाट, कुर्मांचल घाट, होल्कर घाट, वराह घाट, बैकुण्ठ घाट और बंसी घाट के लिए निशा सहारण उपायुक्त एडीए को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं रेखा मीणा विकास अधिकारी सिलोरा, सज्जन कुमार लाटा तहसीलदार किशनगढ़, कैलाश चन्द्र जोशी नायब तहसीलदार को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि कृष्णा घाट, गुर्जर घाट, सीकर घाट, वल्लभ घाट, कोटा घाट, तन्तुवाय वैश्य घाट, राज बोहरा घाट, चौडीपेड़ी घाट, कल्याण घाट और करणी घाट के लिए राम कुमार टाड़ा उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सोहन लाल दारा विकास अधिकारी पीसांगन, कीर्ति भारद्वाज तहसीलदार रूपनगढ़, सुभाष चन्द्र रोज नायब तहसीलदार रूपनगढ़ को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि तरणी घाट, सावित्री घाट, ब्रह्म घाट, दाधीच घाट, हाड़ा घाट, अमर घाट, शीतलामाता घाट, छींकमाता घाट, यज्ञ घाट और भरतपुर घाट के लिए नीतू मीणा उपखण्ड अधिकारी अंराई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं चिरंजीवी लाल इन्दोरिया विकास अधिकारी सावर, हिम्मत सिंह तहसीलदार अंराई, माधव प्रसाद शर्मा नायब तहसीलदार को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि गांधी घाट, रेगरान घाट, गऊ घाट, जनाना घाट, चीर घाट, नगर घाट, जगन्नाथ घाट, राम घाट, मुक्ति घाट, गणगौर घाट, अस्थल घाट और झुलेलाल घाट के लिए श्री सुभाष हेमानी उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सुनीता चौधरी तहसीलदार एडीए, भागीरथ चौधरी तहसीलदार पीसांगन, दीपा यादव नायब तहसीलदार अजमेर द्वितीय को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुष्कर नया मेला मैदान के लिए विनीता स्वामी सहायक निदेशक लोक सेवाएं को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं शिमला मीणा उपपंजीयक अजमेर प्रथम, अमित कुमार नायब तहसीलदार अरड़का को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। पुष्कर मेला मैदान से ब्रह्मा मंदिर तक मोनिका जाखड़ जिला रसद अधिकारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अजय पाल नायब तहसीलदार श्रीनगर, शैलेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार बांदनवाड़ा, रामपाल नायब तहसीलदार भू-अभिलेख शाखा अजमेर को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि श्री ब्रह्मा मंदिर क्षेत्र के लिए जीतू कुलहरी उपखण्ड अधिकारी भिनाय को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अर्जुन सिंह विकास अधिकारी भिनाय, नीलम राठौड़ तहसीलदार भिनाय को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। पुराना मेला मैदान (सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल) के लिए जयपाल सिंह राठौड़ उपायुक्त एडीए को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं धर्मेन्द्र वर्मा भूमि अवाप्ति अधिकारी एडीए, महेश शेषमा तहसीलदार एडीए को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ