Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा के स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी देवनानी का निधन

शोक समाचार

विधानसभा के स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी देवनानी का निधन

अजयमेरु प्रेस क्लब के मानद सदस्य और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी देवनानी का निधन सोमवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल की आईसीयू में हो गया । 

उनकी पार्थिव देह को श्री देवनानी के सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास पर ले जाया गया । उनकी पार्थिव देह को  मंगलवार को सुबह 6.00 बजे जयपुर से अजमेर लाया जाएगा । पार्थिव देह सुबह 8.00 बजे श्री देवनानी के 28- संत कंवर राम काॅलोनी , रामनगर, अजमेर स्थित आवास पर पहुंचेगी । 

पारिवारिक और धार्मिक रस्मोरिवाज के बाद उनकी शवयात्रा सुबह 10.30 बजे निवास स्थान से रवाना होकर पुष्कर रोड, ऋषि घाटी स्थित श्मशान स्थल पर पहुंचेगी । वहीं पर उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा । 

अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि और शत शत नमन । ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ