अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वंदे मातरम /150 के कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी चेतना और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलक्टर लोकबंधु, देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत सहित अनेक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि वंदे मातरम्@150 के तहत जिले में जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष किए। इससे सम्पूर्ण परिसर देशभक्ति के रंग में रंग उठा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार ओम सिंह, मंडल अध्यक्ष रचित कछावा, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन के सदस्य और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ