Ticker

6/recent/ticker-posts

जनगणना 2027 के सभी कार्य अति महत्वपूर्ण, अधिकारी लापरवाही ना बरतें - कलक्टर

जनगणना 2027 के सभी कार्य अति महत्वपूर्ण, अधिकारी लापरवाही ना बरतें - कलक्टर

जनगणना 2027 के सभी कार्य अति महत्वपूर्ण, अधिकारी लापरवाही ना बरतें - कलक्टर

जनगणना 2027 की पूर्व तैयारियों को लेकर एक दिवसीय कैंप का आयोजन

कैंप में तहसीलवार ग्राम सूचियों को दिया गया अंतिम रूप

गृह मंत्रालय से आई टीम की उपस्थिति में दिया गया अंतिम रूप

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जनगणना 2027 की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत तहसीलवार ग्राम सूचियों को अंतिम रूप देने के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में किया गया। इस कैंप में भारत सरकार के गृह मंत्रालय से आई चार सदस्यीय टीम के समक्ष ग्राम सूचियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जनगणना 2027 के सभी कार्य अति महत्वपूर्ण है। इसमें संबंधित अधिकारीगण किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय से आए उप निदेशक डॉ पुलकेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्राधिकार परिवर्तन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त सभी अधिसूचनाओं को सम्मिलित करते हुए अद्यतित ग्राम सूचियों के अंतिम रूप देने में गांवों की संख्या, राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार हिंदी व अंग्रेजी में गांवों के नाम, गांवों के क्षेत्रफल, मानचित्र इत्यादि को संबंधित तहसीलदार द्वारा प्रमाणित किया गया। यह भी सुनिश्चित किया गया कि नव सृजित गांवों को संबंधित ग्राम सूची में शामिल कर लिया गया है तथा विलोपित और स्थानांतरित गांवों को संबंधित ग्राम सूची से हटा दिया गया है।

तहसीलदार द्वारा प्रमाणित सूचियों को संबंधित एसडीएम और एसडीएम व तहसीलदार द्वारा प्रमाणित सूचियों को जिला कलक्टर के द्वारा अंतिम रूप से प्रमाणित किया गया। शर्मा ने बताया कि इन सूचियों में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि नवसृजित गांव छूट ना जाए और जिन गांवों का क्षेत्राधिकार परिवर्तित हुआ है उसे उसी रूप में प्रमाणित किया गया है या नहीं। इसी प्रकार नगर सूचियां में नगर का नाम हिंदी अंग्रेजी वर्तमान क्षेत्रफल वर्तमान वार्ड संख्या को भी संबंधित चार्ज अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया गया।

प्रत्येक तहसील से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के संबंध में संपूर्ण कवरेज का प्रमाण पत्र भी संबंधित चार्ज अधिकारी उपखंड अधिकारी के साथ जिला कलक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ