पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा पंप संयंत्र लगाने के लिए 31 दिसम्बर तक करे आवेदन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। किसानों की आय बढ़ाने और बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान पीएम कुसुम के कम्पोनेन्ट बी के तहत जिले को 1400 किसानों के जल स्त्रोत पर सौर ऊर्जा पंप संयंत्र लगाए जाने के लक्ष्य आवंटित किए गए।
उप निदेशक उद्यानिकी डॉ. के.पी. सिंह ने बताया कि किसान ऎसे कृषक जिनके पास न्यूनतम 0.4 हैक्टर का भू-स्वामित्व हो तथा सिंचाई के लिए कृषि विद्युत कनेक्शन नही है एवं अन्य वैकल्पित साधन पर निर्भर है। उन्हे सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पंप संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराया जाना योजना का उद्वेश्य है। सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर स्वयं ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज अपलोड़ कर आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए जनाधार, आधार कार्ड की प्रति, जमाबन्दी की नवीनतम प्रति, सिंचाई स्त्रोत प्रमाण पत्र, पूर्व में अनुदान नहीं लिए जाने का प्रमाण पत्र, कृषक पात्रता का प्रमाण पत्र, कृषक हिस्सा राशि जमा कराने का सहमति पत्र देना होगा। योजना के तहत कृषकों को 3 एचपी, 5 एचपी एवं 7.5 एचपी सौर ऊर्जा पंप स्थापना ईकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुसूचित जाति व जनजाति के कृषकों को 45 हजार रुपए का अतिरिक्त अनुदान देय हैं। जिले में सौलर पंप स्थापना के लिए कार्यादेश जारी करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर हैं।

0 टिप्पणियाँ