Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष ने सैटेलाइट हॉस्पिटल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ने  सैटेलाइट हॉस्पिटल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ने  सैटेलाइट हॉस्पिटल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को कोटड़ा स्थित निर्माणाधीन सैटेलाइट हॉस्पिटल के भवन का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का आकलन किया। 

देवनानी ने निर्माणाधीन परिसर के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की बाउंड्री वॉल को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित एवं निर्माणित किया जाए तथा संपूर्ण निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के उपयोग को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इससे भविष्य में अस्पताल भवन सुरक्षित, मजबूत एवं दीर्घकालीन उपयोग योग्य सिद्ध हो सकेगा। उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सैटेलाइट हॉस्पिटल के निर्माण से स्थानीय जनता को अत्याधुनिक एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी। उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्राम के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को तुरंत संज्ञान में लेकर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इससेअस्पताल जल्द से जल्द आमजन को समर्पित किया जा सकेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, एनएचएम अजमेर के एक्सईएन श्री सी. पी. संचेती तथा निर्माण एजेन्सी से राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ