सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का किया निरीक्षण
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। डॉ. आर. रवि बाबू, मुख्य महाप्रबन्धक (सीजीएम), नाबार्ड जयपुर द्वारा बुधवार को अजमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अजमेर का विजिट किया गया। डॉ. आर. रवि बाबू का स्वागत बैंक के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी एवं बैंक प्रबन्ध निदेशक हरीश सिवासिया द्वारा किया गया। विजिट में बैक प्रधान कार्यालय एवं शाखा की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया। डॉ. आर. रवि बाबू द्वारा बैंक के विभिन्न ऋण एवं अमानत व्यवसाय तथा अन्य कार्यकलापों की समीक्षा की गई। मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा बैंक को अधिकाधिक अमानते बढ़ाने एवं ऋण विविधीकरण के लिए सुझावित किया गया। बैंक द्वारा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन परियोजनान्तर्गत की गई प्रगति पर संतोष व्यक्ति किया एवं समस्त पैक्स को ई-पैक्स घोषित करने हेतु सुझावित किया। बैंक प्रबन्धन द्वारा बैंक को नाबार्ड के माध्यम से बैंक के लिए लाभकारी विभिन्न योजनाओं को बैंक को उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया गया। इससे बैंक की लाभप्रदत्ता एवं बैंक की सेवाप्रदाता क्षमता में अभिवृद्धि हो सके उस पर मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ. रवि बाबू द्वारा पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 14 समितियों यथा खीरिया, पगारा, गनाहेडा, डबरेला, लोहरवाडा, सांवतसर, ढसूक, भूडौल, प्रान्हेडा, बडली, मायला, मसूदा, राजियावास एवं शोकलिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा बैंक की पैक्स परबतपुरा का भी विजिट किया गया। इसमें इनके द्वारा समिति की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया एवं सुझावित किया कि समिति द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण, पीडीएस, मिनी बैंक व सुपर मार्केट के अतिरिक्त स्थानीय आवश्यकता के आधार पर अन्य व्यवसाय करने के लिए सुज्ञावित किया। समिति स्तर पर पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की कार्यप्रणाली का व्यवहारिक रूप से अवलोकन कर इसमें आ रही कठिनाईयों के संबंध में जानकारी ली गई एवं इन कठिनाईयों को दूर करने के लिए कहा। बैंक एवं समिति की विजिट के दौरान उक्त कार्यक्रम में दोनो नाबार्ड अधिकारियों के साथ अध्यक्ष बैंक मदन गोपाल चौधरी, बैंक सहवरण संचालक गणेश चौधरी, बैंक प्रबन्ध निदेशक श्री हरीश सिवासिया, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी बैंक शानू खन्ना, प्रबन्धक विकास निवेदिता, प्रबन्धक प्रशासन मनीष अग्रवाल, प्रबन्धक परिचालन मुकेश शर्मा, प्रबन्धक निरीक्षण भारती हरज्वानी एवं अन्य अधिकारी बैंक की ओर से उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ