Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया अंध विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया अंध विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया अंध विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर में अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में मनाया गया। प्रधानाचार्य अर्पण कुमार चौधरी ने इस अवसर पर ब्रेल प्रदर्शनी, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजिताओं की जानकारी दी।

ब्रेल प्रदर्शनी

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ब्रेल प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। इसमें नेत्रहीन एवं दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा, खेलकूद एवं मनोरंजन से संबंधित विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन देखा।

प्रतिभा सम्मान

अंध विद्यालय से एक साथ तीन पूर्व छात्रों का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने साफा पहनाकर और चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया। राजस्थान की किसी भी एक सरकारी स्कूल से एक साथ तीन बच्चों का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन का यह एकमात्र उदाहरण हैं। जिला कलक्टर ने इसे छात्रों के लिए प्रेरणास्पद बताया। पूर्व छात्रों नंदकिशोर जाजड़ा, मुकेश कीर और भैरूलाल मेघवंशी का आरएएस चयन पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने किया। विश्व विजेता भारतीय महिला बलाईण्ड क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सिमरनजीत कौर का भी सम्मान किया गया।

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

जिला कलक्टर ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में सिक्का उछालकर टॉस किया। इस प्रतियोगिता में जोधपुर उदयपुर और अजमेर के अंध विद्यालय के दृष्टिबाधित बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार 5 दिसम्बर को होगा।

इस अवसर पर जयराम मीणा, संदीप त्रिवेदी, सुभाष शर्मा, नासिर खान, रवि चौहान, सुनीता राठौर, अनीता यादव, भंवरलाल सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं उपस्थित थी। पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ