Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत ढसूक में लगाई रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत ढसूक में लगाई रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत ढसूक में लगाई रात्रि चौपाल

अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान) जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति अरांई की ग्राम पंचायत ढसूक में रात्रि चौपाल आयोजित हुई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान 17 प्रकरण आए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। प्राप्त परिवादों में मुख्यतः किए गए रास्ते के अतिक्रमण, भूमि का बंटवारा, फसल का मुआवजा राशि दिलवाने, खातेदारी भूमि में से रास्ता चाहने आदि परिवाद प्राप्त हुए है। जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किए जाने हेतु अधिकारियों को आदेशित किया गया।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर प्राप्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए।

रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी नीतु मीणा, विकास अधिकारी शिव दान सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ