Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान-2025 : जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी

जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान-2025 : जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी

जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान-2025 : जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी

विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका : रावत

रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम में दौड़े युवा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान- 2025 कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और जनभागीदारी के साथ किया गया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुरानी चौपाटी से अर्बन हाट तक आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और ऎसे आयोजन युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, अनुशासन तथा राष्ट्रनिर्माण की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण का प्रेरक संदेश है। इसमें जन-जन की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।

मंत्री रावत ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी जनआंदोलन के रूप में उभरा है। इसने समाज में जनजागरूकता और सामूहिक सहभागिता को नई ऊर्जा प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल, संवेदनशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान निरंतर विकास, सुशासन और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित कर रहा है, तथा प्रदेश सरकार की योजनाएँ गांव-ढाणी से लेकर शहरों तक आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।

उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रहित को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। इससे विकसित राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकेगा।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवान, खिलाड़ी, स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट-गाइड के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ