Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तर पर चयनित 11 सुपरवाईजर को संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 (एसआईआर) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित समारोह में राज्य स्तर पर चयनित  जिले के 11 सुपरवाईजर को जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने राज्य स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में राज्य स्तर पर सम्मान के लिए चयनित किशनगढ़ विधानसभा के सुपरवाईजर मुकेश कुमार वैष्णव, जितेंद्र कुमार ओझा, आजाद बाकलीवाल, वीर सिंह एवं फखरुद्दीन खान चौहान, नसीराबाद विधानसभा से पर्यवेक्षक देवीलाल रेगर, केकड़ी विधानसभा से पर्यवेक्षक बालूराम धाकड़, जयकांत शर्मा, हंसराज मीणा, विजय सिंह मीणा एवं हंसराज मीणा को संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर पुष्कर विधानसभा से पर्यवेक्षक श्योजी राम जाट, राजकुमार बावरी, सोहन लाल एवं दशरथ सिंह, अजमेर उत्तर विधानसभा से नंद किशोर प्रजापति, राजेंद्र सिंह कसाना एवं संतराम, अजमेर दक्षिण विधानसभा से पर्यवेक्षक चंद्र शेखर शर्मा तथा किशनगढ़ विधानसभा से पर्यवेक्षक सहायक किशोर नाथ को प्रशस्ति पत्र देकर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा सम्मानित किया गया। 

समारोह के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कार्मिकों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर के तहत उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा हैं। इससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा। 

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गरिमा नरूला एवं नरेंद्र कुमार मीणा सहित सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ