Ticker

6/recent/ticker-posts

सुशासन सप्ताह 2025 : प्रशासन गांवों की ओर अभियान

सुशासन सप्ताह 2025 : प्रशासन गांवों की ओर अभियान

सुशासन सप्ताह 2025 : प्रशासन गांवों की ओर अभियान

709 परिवादों का हुआ निस्तारण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांवों की ओर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि राज्य में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविरों के साथ लोक शिकायतों के निस्तारण एवं उन्नत सेवा प्रदायगी के लिए प्रशासन गांव की ओर शिविर का पंचायतों समिति, तहसील एवं भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले की 8 पंचायत समितियों में शिविर आयोजित कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया। इन शिविरों में कुल 739 परिवाद प्राप्त हुए उनमें से 709 परिवादों का निस्तारण किया गया। शिविर में अजमेर में 15, रूपनगढ़ में 19, अरांई में 2, पीसागंन में 5, केकड़ी में 542, भिनाय में 2, सरवाड़ में 106 तथा नसीराबाद में 18 परिवादों का निस्तारण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ