संतो की शरण में आने से होता है उदार : स्वामी भगतप्रकाश महाराज
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जीवदीप कोलोनी, वैशाली नगर स्थित शीतल गीता मंदिर मे सोमवार को श्रीमदभगवद गीता पाठ आरम्भ कर तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आरम्भ हुआ।
श्री गीता मंदिर से भीष्म देवजानी ने बताया की पंडितशीतलदास महाराज एंव पूज्य माता गोपी देवी द्वारा स्थापित शीतल गीता मंदिर मे 85 वॉ श्री गीता जयंती महोत्सव का श्रीमभगवद गीता पाठ का आरम्भ कर हुआ। सोमवार को विशेष प्रेम प्रकाश मण्डल के मंडलाचार्य जयपुर अमरारापुर दरबार से स्वामी भगतप्रकाश महाराज का आगमन व सतसंग रहा। स्वामी भगतप्रकाश महाराज ने सतसंग करते हुऐ अपनी वाणी मे कहा की गुरु की शरण मे आने से दुख दर्द मिटते है, घर मे सुख शांति रहती है व नितनियम गुरु का सिमरन करने से मन को शांति मिलती है। सतसंग के बाद आम भंडारा किया गया।
प्रेम प्रकाशी नानक गजवानी ने बताया आज मंगलवार को संत महात्माओ का भंडारा व शाम 5 बजे सुंदरकाण्ड पाठ रखा जायेगा। बुधवार को हवन, श्रीमदभागवद गीता पाठ का भोग, भजन संध्या व पंडित शीतलदास महाराज का जन्मोत्सव मनाकर तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।

0 टिप्पणियाँ