Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में जन परिवेदनाओं का हुआ निस्तारण

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में जन परिवेदनाओं का हुआ निस्तारण

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में जन परिवेदनाओं का हुआ निस्तारण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविर के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को ग्राम नारेली में शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला ने बताया कि शिविर में प्रार्थी भंवर सिंह रावत पुत्र बन्ना सिंह व राज सिंह रावत पुत्र उगम सिंह रावत ने अपनी खातेदारी भूमि खसरा नंबर 2204/1, 2204/2, ने आपसी बंटवारे के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी ने शिविर स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी कर मौके पर ही ऑनलाईन नामान्तरकरण की कार्यवाही कर खातेदारों को राहत पहुंचाई।

उन्होंने बताया कि कैम्प में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्डपंच सभी अधिकारी एवं कार्मिक मिलाकर लगभग 500 से 700 प्रतिभागी उपस्थित रहे। सेवा शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी आमजन को दी गयी। उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने कैम्प प्रभारी एवं उपस्थित सभी टीम को धन्यवाद दिया। इस तरह कैम्प लगाकर कृषकों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किये जाने पर राज्य सरकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सराहना की।

शिविर में जनसहयोग की बनी अनूठी मिसाल

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर शनिवार को ग्राम नारेली में आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला ने बताया प्रार्थिया श्रीमती सिला पत्नी श्री प्रभु ने शिविर में आकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण पूर्ण कराने के लिए प्रार्थिया के पास पट्टीयां डलवाने एवं प्लास्टर करवाने हेतु पर्याप्त धन नहीं है। जिस पर शिविर में उपस्थित समस्त ग्रामीणजन एवं भामाशाहों से आग्रह करने पर पंचायत एवं भामाशाहों द्वारा प्रार्थिया श्रीमती सिला देवी को वित्तिय सहयोग प्रदान करवाया गया। प्रार्थिया सिला पत्नी प्रभु भामाशाहों द्वारा किये गये सहयोग से काफी प्रसन्न हुई। प्रार्थिया ने ग्रामीण समस्या समाधान शिविर की प्रशंषा की एवं माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को शिविर आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।

ग्राम लाडपुरा में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर हुआ आयोजित

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर शनिवार को ग्राम पंचायत भूडोल के ग्राम लाडपुरा में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 16 विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे व अपने विभाग से संबंधित कार्य किए। शिविर में ग्राम लाडपुरा के खसरा नंबर 413, 432, 445, 444 के खातेदार नोरती पत्नी छीतर मल मोतीलाल, लालचंद, रामदीन पुत्र मागू ने कैम्प प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी खातेदारी भूमि का बंटवारा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कैम्प प्रभारी ने जाँच कर शिविर स्थल पर ही बंटवारे का आदेश जारी कर ऑनलाईन नामान्तरकरण की कार्यवाही कर खातेदारों को राहत पहुंचाई।

कैम्प मे स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्डपंच, सभी अधिकारी एवं कार्मिक मिलाकर लगभग 400 से 500 प्रतिभागी उपस्थित रहे। सेवा शिविर मे विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी आमजन को दी गयी। उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने कैम्प प्रभारी एवं उपस्थित सभी टीम को धन्यवाद दिया एवं इस तरह कैम्प लगाकर कृषकों की समस्याओं का समाधान मौके पर किये जाने पर राज्य सरकार एंव यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ