Ticker

6/recent/ticker-posts

नववर्ष के उपलक्ष्य में सीनियर सिटीजन सोसायटी स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

नववर्ष के उपलक्ष्य में सीनियर सिटीजन सोसायटी स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

नववर्ष के उपलक्ष्य में सीनियर सिटीजन सोसायटी स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नववर्ष के पावन अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन घूघरा गांव स्थित हंस वाटिका में अवस्थित आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था श्रीहंस कीर्ति आश्रम, मानव उत्थान सेवा समिति के परिसर में अजमेर की सीनियर सिटीजन सोसायटी ग्रुप-22, चन्द्रवरदाई नगर की ओर से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आपसी स्नेह, सामाजिक सहभागिता एवं आध्यात्मिक प्रेरणा से जोड़ना रहा। कार्यक्रम का संचालन अजमेर सीनियर सिटीजन सोसायटी के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त गौड़ द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर श्रीहंस कीर्ति आश्रम, मानव उत्थान सेवा समिति अजमेर के महासचिव घनश्याम मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में पूज्य महात्मा आराधना बाईजी एवं महात्मा स्वस्तिका बाईजी के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों का आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था देशभर में मानव उत्थान, सामाजिक सेवा एवं आध्यात्मिक जागरूकता के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सत्संग के माध्यम से जीवन के वास्तविक लक्ष्य, ईश्वर की प्राप्ति, आत्मिक शांति एवं जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को सार्थक बनाने के विषय पर प्रेरणादायक प्रवचन दिए गए। उन्होंने ने बताया कि सत्संग और सेवा के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकता है।

सत्संग के पश्चात संस्था की ओर से प्रकाशित मासिक पत्रिका ““मानव धर्म”” का वितरण सभी वरिष्ठ नागरिकों को किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन अनुभव साझा किए तथा अपनी-अपनी विशेष प्रतिभाओं के माध्यम से सांस्कृतिक व वैचारिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा। आयोजन के अंत में उपस्थित प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों ने संस्था द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए ऎसे आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ तथा सभी उपस्थितजनों ने नववर्ष के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ