विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ग्राम काजीपुरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
हर ग्राम को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता - वासुदेव देवनानी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के ग्राम काजीपुरा में 41 लाख रुपए की लागत से होने वाले सीसी सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि क्षेत्र के सबसे पुराने गांवों में शामिल काजीपुरा के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा ग्राम एवं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम काजीपुरा में ओम के मकान से लंबरदार के मकान तक तथा प्रभु के मकान से महेंद्र पांचू के मकान तक नवीन सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शुभारंभ किया गया। इस पर कुल 41 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को सुगम, सुरक्षित एवं दीर्घकालिक यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि इन सड़कों की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। इसे प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों को दीर्घकालिक एवं मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इससे वर्षों तक ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम काजीपुरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से छह नवीन कक्षों का निर्माण भी कराया जाएगा। इससे गांव के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
देवनानी ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शेरगढ़ क्षेत्र में लेपर्ड सफारी का विकास किया जाएगा। इस पर लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा क्षेत्रा की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। इसके अतिरिक्त हाथीखेड़ा, आयजसर, खरेकड़ी सहित अन्य ग्रामों में भी विभिन्न विकास कार्य चरणबद्ध रूप से कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निकटवर्ती कोटड़ा क्षेत्रा में 50 बेड का नवीन सैटेलाइट अस्पताल भवन निर्माणाधीन है। इससे क्षेत्रावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पानी की टंकी निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और आने वाले समय में ग्राम काजीपुरा सहित क्षेत्रा के समस्त गांवों में सड़कों का नेटवर्क पूर्ण रूप से स्थापित होगा।
इस अवसर पर ग्राम काजीपुरा के ग्रामीणों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का 100 किलो की पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बलवीर सिंह, शक्ति सिंह, महेंद्र सिंह, जय सिंह, भागचंद, दारा सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ