बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की बैठक
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट अजमेर तथा अजमेर मंडल के प्रमुख मालभाड़ा ग्राहकों के प्रतिनिधियों के बीच मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव के अनुसार बैठक में मंडल पर लोडिंग को और अधिक किस प्रकार से बढ़ाया जाए इस संबंध में चर्चा की गई। सीमेंट तथा अन्य लॉजिस्टिक प्रतिनिधियों ने लोडिंग के सम्बन्ध में समस्याओं, उनके निवारण व सुझावों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त रेक व शीघ्र लोडिंग जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। गुड्स शेड्स के विकास के लिए रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्यों से मालभाड़ा ग्राहक प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया |
बैठक में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे इन्द्राज मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर विकास बूरा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक भारती भारद्वाज, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी और सीमेंट, फर्टिलाइजर व अन्य मदों से जुड़े विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें बिरला वाईट सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इफ्फको, फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, सीडब्लूएचसी, कॉनकोर तथा उदयपुर क्षेत्र की फर्टिलाइजर कंपनियो के प्रतिनिधि शामिल थे ।
रेलवे ने माल यातायात को बढाने के उद्देश्य से मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए है एवं रेल राजस्व में भी वृद्धि हुई है। रेलवे द्वारा पारंपरिक वस्तुओं की माल दुलाई तंत्र को मजबूत करने के साथ ही अन्य गैर पारंपरिक माललदान को भी आकर्षित करने के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट बनाई गई है। यह यूनिट व्यवसायिकों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हे रेलवे के आकर्षक योजनाओं से अवगत कराकर नये यातायात को प्राप्त करने के प्रयास करती है। इसके द्वारा व्यवसायिकों को यह भी बताया जाता है कि रेलवे से माल दुलाई अन्य परिवहन साधनों से बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही मितव्ययी भी है। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यवसायिकों के साथ निरन्तर विचार-विमर्श कर लदान बढाने के प्रयास कर रही है। व्यापार संस्थानों एवं उद्योगों से रेलवे को सकारात्मक सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

0 टिप्पणियाँ