विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एक करोड़ से अधिक के सड़क विकास कार्यों का किया शुभारंभ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को वार्ड 80 स्थित चौधरी कॉलोनी क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किए जाने वाले विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
इसमें मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वार्ड 80 की चौधरी कॉलोनी मुख्य सड़क एवं अन्य संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य 64 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वार्ड 80 स्थित आजाद नगर गली नंबर एक में 14 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण तथा श्याम सिंह जी राजावत के मकान से सीताराम जी के मकान तक 34 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। वहीं विधायक कोष से पुष्कर रोड स्थित गणपति नगर में बाबा रामदेव मंदिर मार्ग पर 7 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए आधारभूत ढांचे के विकास को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवन रेखा होती हैं, जो आवागमन को सुगम बनाने के साथ व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को भी सशक्त करती हैं।
उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों में सड़क, नाली, विद्युत एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखते हुए हर मोहल्ले तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ