जिला कलक्टर ने की जलदाय विभाग के अधिकारियों से चर्चा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो के साथ जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़ ने बताया कि बैठक में बजट घोषणा, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नियमित ओटीएमपी के तहत जिला अजमेर में 206 ग्राम है। इनमें 187 योजनाओं के तहत 68145 में घर-घर जल सम्बंध का प्रावधान है। जिले में 2 ग्रामों को छोडकर शेष सभी ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुके है। परियोजना वृत अजमेर के अधीन कुल 5 परियोजनाएँ स्वीकृत है। इनमें 506 ग्रामों में 132901 घर-घर जल सम्बंध स्थापित किए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अजमेर ग्रामीण-पीसांगन परियोजना के 112 ग्रामों में कुल 37653 जल संबध, किशनगढ़-अराई परियोजना के 128 ग्रामों में कुल 25942 जल संबध, भिनाय मसूदा परियोजना के 61 ग्रामो मे कुल 16030 जल संबध एवं केकड़ी सरवाड़ परियोजना के 96 ग्रामों के कुल 40652 घर-घर जल सम्बंध स्थापित किये जाने हेतु कार्यादेश जारी किए जा चुके है तथा शेष एक परियोजना के कार्य के लिए संशोधित तकनीकी स्वीकृति एवं निविदा प्रक्रिया समानान्तर प्रक्रियाधीन है। अजमेर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 255 ग्राम 100 प्रतिशत सेचुरेटेड हो गये है। इसी प्रकार 195 ग्राम हर घर जल (एचजीजे) रिर्पोटेट है एवं 176 ग्राम प्रमाणित है। जिला कलक्टर द्वारा प्रगतिरत सभी कार्याे को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों पर चर्चा की गई। परिवादों का समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ई-फाईल, ई-डाक एवं जल मित्र पोर्टल तथा उनके निस्तारण के संबध में विस्तृत चर्चा की गई। सभी ऑनलाईन पोर्टल मे प्राप्त प्रकरणों को समय पर नियमानुसार निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला तथा राज्य स्तर पर लम्बित विभागीय मुद्दों के संबध में वार्ता की गई।
उन्होंने बताया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु 2026-27 में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए टैंकरो द्वारा पेयजल परिवहन तथा समर कन्टीजेन्सी, डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यों के प्रस्तावों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संबधी एवं प्रदूषित पानी संबधी समस्याओ का त्वरित निपटारा किये जाने तथा अन्तिम छोर तक उचित दबाव से पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

0 टिप्पणियाँ