Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा

जिला कलक्टर ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा

जिला कलक्टर ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीणा ने बताया कि बजट घोषणा की समीक्षा के दौरान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए एमडीएस विश्वविद्यालय के पास 102 बीघा भूमि का आंवटन के पश्चात्  भवन निर्माण संबधित कार्य राज्य सरकार के स्तर पर पूर्ण कराने के लिए सक्षम स्तर पर संपर्क करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। माँ योजना में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय अजमेर, सावर, केकड़ी एवं मंदनगज किशनगढ में आरंभ की गई। योजना से राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय अजमेर मे 57 एवं केकड़ी में 13 किशनगढ मे 10 रोगीयों को लाभ दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिलान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 70 राजकीय आयुर्वेद औषधालयों को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मे क्रमोन्नत किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार की हिमोगलोबीन, बीपी, डेंगू, मलेरिया, यूरिन, प्रेगनेसी, एचआईवी प्रकृति परीक्षण, शुगर इत्यिादि की आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाकर जांचे शुरू कर दी गई है एवं औषधीय पादपो के हर्बल गार्डन भी विकसित किए गए है।

उन्होंने बताया कि नवीन पंचकर्म केन्द्र राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सीमावत-रामनगर, हितेषी किशनगढ़ एवं नसीराबाद मे खोले जाने की घोषणा किए जाने के पश्चात पंचकर्म केन्द्र की कियान्वती हेतु आवश्यक उपकरण कय कर केन्द्रों पर उपलब्ध करवा दिए गए है। इनके अलावा भी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय अजमेर, केकड़ी,  किशनगढ मे पचंकर्म केन्द्र नियमानुसार संचालित है।

उन्होंने बताया कि विभाग में ई-फाइलें, ई-डाक पेंडेंसी, निपटान का समय 32 घण्टे है। इसे कम करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा निर्देश प्रदान किए गए। ग्राम तबीजी (अजमेर) व ग्राम पाडलिया (भिनाय) मे आयुर्वेद औषधालय खोले जाने की ग्राम प्रशासकों द्वारा मांग की गई है। विभागीय मांपदण्ड की पूर्ति कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर को प्रस्ताव प्रेषित करवा दिए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ