![]() |
| मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां देते कर्मचारी एवं विद्यार्थी |
मित्तल ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस
![]() |
| मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां देते कर्मचारी एवं विद्यार्थी |
मित्तल हॉस्पिटल, मित्तल नर्सिंग कॉलेज और मित्तल मॉल में फहराया गया तिरंगा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मित्तल ग्रुप अजमेर द्वारा भारत देश का 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह (26, जनवरी 2026) हर्षोल्लास से मनाया गया। पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर में सुबह 9ः00 बजे, मित्तल नर्सिंग कॉलेज में सुबह 8:40 बजे तथा आगरा गेट स्थित मित्तल मॉल में सुबह 8:15 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
मित्तल हॉस्पिटल प्रबंध मंडल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल, मीनू मित्तल, संगीता मित्तल, श्रीमती मृदुला मित्तल, महेश गर्ग, संदीप गर्ग और अर्चित गर्ग, सीईओ एस के जैन, वाइस प्रेसिडेंट श्याम सोमानी, डीजीएम विजय रांका, एजीएम शाजी टीआर, वीपीओ डॉ विद्या दायमा, चिकित्साधीक्षक डॉ विनोद विजयवर्गीय, एमसीएन प्राचार्य रविन्द्र शर्मा, मित्तल मॉल प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल, सहित अनेक चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी इस समारोह के साक्षी बने। सुरक्षा गार्ड की टुकड़ी ने हॉस्पिटल में कैप्टन शंकर सिंह राठौड़ एवं मित्तल मॉल में लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
मित्तल हॉस्पिटल परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक समारोह हुआ इसमें मित्तल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों एवं मित्तल हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत, संगीत एवं नृत्य की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
सीईओ एस के जैन ने हॉस्पिटल के संरक्षक मुन्नालाल जी मित्तल का शुभकामना संदेश दिया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो से सेवानिवृत्त रामस्वरूप गुर्जर रहे। वे मित्तल हॉस्पिटल में सीनियर न्यूरो फिजीशियन डॉ विनोद शर्मा के देखरेख में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे थे। उनका हॉस्पिटल की ओर से सीनियर चिकित्सा विशेषज्ञ नियोनेटालॉजिस्ट डॉ रोमेश गौतम ने तथा बाल अतिथि तेरह वर्षीय सुश्री रुद्राक्षी बेरा का डॉ मधु माथुर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुश्री रुद्राक्षी बाल एवं शिशु रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ प्रशांत माथुर के देखरेख में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही थीं। समारोह का संयोजन सीनियर प्रबंधक जनसंपर्क सन्तोष कुमार गुप्ता ने किया।


0 टिप्पणियाँ