राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का होगा सम्मान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक राजकीय एवं एक निजी महाविद्यालय-मतदाता सक्षरता क्लब को जिला स्तर पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों में आवेदन 10 जनवरी तक किए जा सकते है। सक्रिय मतदाता साक्षरता क्लब के महाविद्यालय को जिला परिषद में स्थित जिला स्वीप प्रकोष्ठ को कार्यालय समय में आवेदन प्रस्तुत करने होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि समस्त प्राप्त आवेदनों की जांच एवं सूचनाओं का प्रमाणीकरण संबंधी कार्यवाही के लिए आवेदन जांच एवं प्रमाणीकरण समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पदेन जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी होंगे। समिति के सदस्य निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अजमेर उत्तर, तहसीलदार, जिला स्वीप समन्वयक रामविलास जांगिड़ सीबीईओ श्रीनगर, सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय कॉलेज शिक्षा, संभाग अजमेर एवं संभाग स्तरीय नोडल स्वीप प्रभारी अधिकारी है। इनके द्वारा प्राप्त आवेदनो में प्रविष्ट सूचना की जांच एवं प्रमाणीकरण संबंधी कार्य कर आवेदनों का समेकित श्रेणीवार एवं तुलनात्मक विश्लेषण उपरांत चयन समिति को प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार समिति से प्राप्त समेकित श्रेणीवार एवं तुलनात्मक विश्लेषण सूची में से अंतिम चयन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसके सदस्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पदेन जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी है। चयन समिति को तहसीलदार निर्वाचन श्री सुरेन्द्र सहयोग प्रदान करेंगे।

0 टिप्पणियाँ