Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतन्त्र दिवस-2026 : जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 95 व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित

गणतन्त्र दिवस-2026 : जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 95 व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित

गणतन्त्र दिवस-2026 : जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 95 व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गणतन्त्र दिवस 2026 के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 95 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा। इसमें उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलकूद क्षेत्र में अशोक कुमार चौरसिया अध्यक्ष चौरसिया स्पोटर्स फाउण्डेशन खेलकूद के क्षेत्र में वर्षों से उत्कृष्ठ सेवायें प्रदान की है, ओजस्वी भडाणा खिलाड़ी 63वीं राष्ट्रीय रोल स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, प्रीतिका तारावत खिलाड़ी दिसम्बर 2025 में रोल-बॉल वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त, राशि जैन छात्रा वर्ष 2025 में आर्मी विंग के एनसीसी द्वारा आयोजित ’’ए’’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया एवं 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्ट बॉल टीम की कप्तानी, आदित्य शर्मा सेन्ट एन्सलम सी.सै. स्कूल 69वीं राष्ट्रीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, टीना गुर्जर रा.उ.मा.वि. देवलिया खुर्द केकड़ी 69वीं 17 वर्ष राष्ट्रीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया, कोमल कुमावत छात्रा रा.उ.मा.वि. देवलिया खुर्द केकड़ी 69वीं 14 वर्ष राष्ट्रीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। इन्हें सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अधिकारी व कर्मचारी वर्ग में सुभाषचंद्र हेमानी उपखण्ड अधिकारी सरवाड प्रशासनिक कार्यो को दक्षता से पूर्ण किया, तरूण टेकचंदानी सहायक प्रशासनिक अधिकारी महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में अशैक्षणिक कार्मिकों की विभिन्न पदों पर लम्बित पदौन्नति के लिए डी.पी.सी. का कार्य सम्पन्न करवाना, राजीव चतुर्वेदी सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान बोर्ड की अति संवेदनशील शाखाओं में पूर्ण निष्ठा और गोपनीयता संबंधी कार्यों का संपादन, श्याम सुन्दर राठी लेखाधिकारी जल संसाधन विभाग सक्षम स्तर की निविदाएं अनुमोदन प्रक्रियाएं, निर्धारित समयावधि में अनुमति जारी करवाना, बजट पर्यवेक्षण, अंकेक्षण कार्य संवेदकों के पंजीयन का कार्य, सुखवीर सिंह कुक सर्किट हाउस अतिथियों द्वारा इनके द्वारा तैयार भोजन की प्रशंसा की जाती है, डॉ. पूनम सेन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद विभाग स्वास्थ्य परीक्षण विभिन्न चिकित्सा शिविरों, योग दिवस आयोजन में उल्लेखनीय योगदान, वासुदेव त्रिपाठी आशुलिपिक ग्रेड-प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यों का कुशलता से सम्पादन, श्रीमती महिमा दाधीच निजी सहायक ग्रेड-2 अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-शहर कार्यालय निजी सहायक शाखा में उत्कृष्ठ कार्य, संजय दत्त उपाध्याय शारीरिक शिक्षक पंचायती राज संस्थाओं के पुर्नगठन और पुर्नसीमांकन व नवगठन में उत्कृष्ठ कार्य, लोकेश कुमार कनिष्ठ सहायक विकास शाखा कलेक्ट्रेट आवंटित कार्यों का त्वरित निस्तारण करना, रामरतन सहायक कर्मचारी सरिश्ता शाखा कलेक्ट्रेट न्यायालय जिला कलक्टर अपर कलक्टर एवं आरटीआई शाखा में समयबद्ध कार्य सम्पादित किया, राम किशोर वरिष्ठ सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय राजकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन, अजय कुमार अहीर होमगार्ड बेल्ट नम्बर 527 होमगार्ड उर्स मेले में हुई विशेष नमाज के बाद दरगाह बाजार में हुई भगदड़ में सूझ-बूझ का परिचय देकर जायरीनों की सुरक्षा की, राजकुमार पनियार सूचना सहायक राजस्व मण्डल राजस्व न्यायालयों की मॉनीटरिंग, विभाग की वेबसाईट अपडेट करना आदि कार्य, रितु शर्मा स्वयं सेविका नागरिक सुरक्षा ऑपरेशन सिंदूर में मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जनता को जागरूक करने का उत्कृष्ठ कार्य किया, नरेन्द्र सिंह कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि (विस्तार) राजकीय कार्यों में विशेषतः प्राकृतिक खेती योजना में उत्कृष्ठ कार्य, कमलेश कुमार माली वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी जेएलएन चिकित्सालय न्यूरोलॉजी विभाग में उत्कृष्ठ सेवायें, डॉ. रजनी भार्गव पीसीएमओ निश्चेतन विभाग जेएलएन मेडिकल कॉलेज चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान, पवन कुमार यादव सूचना सहायक जेएलएन मेडिकल कॉलेज नवाचार लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन, राहुल कुमार वेदवाल प्रवर्तन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय गिव-अप अभियान में उत्कृष्ठ कार्य, डॉ. जसवन्त सिंह ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक अजमेर ग्रामीण चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान, गीता मीणा नर्सिंग अधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली नगर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान, डॉ. एम.पी. शर्मा गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट जेएलएन चिकित्सालय संवेदनशील चिकित्सक निष्ठावान एवं मानवीय व्यवहार रखते हैं, श्री पीटर पॉल सहायक प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम समस्त विभागीय कार्यों, दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन, दीपक सफाई कर्मचारी नगर निगम के नवीन भवन एवं सम्पूर्ण परिसर में साफ-सफाई का उत्कृष्ठ कार्य, संतोष कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रबोधक शिक्षा विभाग पुष्कर मेला खेलकूद, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ कार्य, वंश प्रदीप सिंह निजी सहायक शिक्षा विभाग कर्तव्यनिष्ठ, समयबद्ध, पूर्ण गोपीयता से कार्यों का निष्पादन, डॉ. जी.सी. मीणा अतिरिक्त अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसीन विभाग अधीक्षक सामूहिक चिकित्सालय संघ निशुल्क एनीमिया स्क्रीनिंग एवं हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाकर विधार्थियों को एनीमिया बीमारी के बारे में जागृत किया तथा वर्ष 2025 में 220 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन कर कुल 25793 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया एवं 3165 यूनिटस रक्त एवं रक्त घटक मरीजों हेतु उपलब्ध करवाये गये, सविता सिंह अतिरिक्त कोषाधिकारी कोषाधिकारी कार्यालय की स्टाम्प शाखा (केन्द्रीय डिपों, राज.) का कुशलतापूर्वक पर्यवेक्षण इसके साथ ही कोषालय के समस्त ऑनलाईन कार्यो में राज्य स्तर पर समन्वय स्थापित कर बिल पारित करने प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना, राजीव कुमार मीणा सहायक अभियंता एडीए उत्कृष्ट राजकीय कार्यो हेतु, अंिकत सिंह वरिष्ठ विधि अधिकारी एडीए उत्कृष्ट राजकीय कार्यो हेतु, फारूल बांगर सहायक प्रशासनिक अधिकारी उप निदेशक अभियोजन सौंपे गये दायित्वों को कुशलता एवं लगन से सम्पादित कर रहे है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों एवं संस्थाएं के लिए अम्बुजा फाउण्डेशन क्लस्टर इंचार्ज अम्बुजा फाउण्डेशन जयपुर जल प्रबन्धन एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य,  इन्दु जैन समाज सेविका विगत 6 वर्षों से विभिन्न बस्तियों, चिकित्सालयों में मरीजों, विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब बच्चों के लिए अनेक कार्य किये हैं, सुशील कुमार, उमेश कुमार,  खेम सिंह, जितेन्द्र सिंह,  खेमेन्द्र राठौड़,  प्रियांशु सैनी, एजाज हुसैन, धीरज सोनी, स्काउट मुख्यालय राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित तथा समय-समय पर पल्स पोलियो, मतदाता जागृति कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, पॉलीथिन उन्नमूलन, डीवार्मिंग डे, बेटी बचाओ, रक्तदान कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान, युुक्ता शर्मा अध्यापिका सोफिया सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल शास्त्रीय गायन एवं नृत्य में प्रसिद्वि, वान्या चौहान आदि कैलाश (छोटा कैलाश) के गौरी कुण्ड तक लगभग 18700 फीट की ऊंचाई की अत्यंत चुनौतीपूर्ण पर्वतीय यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण की, गौरव भाटी समाजसेवी सामाजिक एकता  समरसता सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका, विकास जैन समाजसेवी प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन सहायता उपलब्ध करवाना, श्री श्याम सोमानी चार्टर्ड अकाउंटेंट अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं पीड़ित मानव सेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता, दयाल साजनानी समाजसेवी झूलेलाल ट्रस्ट देहली गेट में सेवादार एवं जन कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत, रमेश चन्द्र सैन समाजसेवी भारत विकास परिषद से जुड़कर विभिन्न सेवा एवं जन कल्याण के कार्य, मनीष गुवालानी समाजसेवी 17 वर्षों से भारतीय सिंधु सभा एवं सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जनकल्याण एवं सेवा कार्य, एम.टी. वाधवानी सामाजिक कार्यकर्ता बैंक ऑफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबन्धक से सेवानिवृत्त व विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से सेवा कार्य, श्री कमल नयन जोशी ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य, कशिश कच्छावा नर्सिंग अधिकारी जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेेर जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विधानसभा हेल्प डेस्क के माध्यम से लगातार मरीजो की मदद की गई, विमल प्रजापत समाजसेवी गौ सेवा के लिए, कमल सिंह रावत समाजसेवी समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, मुकेश शर्मा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु, संगीता कुमारी नर्सिंग अधिकारी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु, आशीष जैन परिवहन निरीक्षक सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, श्री रामदयाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, जिला स्तर व उपखण्ड स्तर पर भूमि अवाप्ति के साथ नवसृजित पंचायत समिति बडलिया में वार्डो के परिसीमन कार्यो मे भूमिका, रेणुका चौधरी सूचना सहायक उपखण्ड कार्यालय में खाद्य सुरक्षा आवेदन व जाति प्रमाण-पत्रों की ऑनलाईन जांच कर समय पर निस्तारण, हरिदत्त शर्मा भामाशाह नसीराबाद राजकीय संस्था को जनकल्याण हेतु भूमि दान किया,  नेमीचंद शर्मा भामाशाह नसीराबाद राजकीय संस्था को जनकल्याण हेतु भूमि दान किया, लोकेश चंद्र शर्मा भामाशाह नसीराबाद राजकीय संस्था को जनकल्याण हेतु भूमि दान किया, राजेन्द्र कुमार आर्य समाजसेवी अनाथ एवं निराश्रित बालक-बालिकाओं का पालन-पोषण एवं शिक्षा आदि में सहयोग, कुनाल राव खिलाडी किशनगढ ताईक्वांडो के अन्तर्गत नेशनल द्वितीय फेडरेशन कप 2026 सब जूनियर वर्ग 41 किग्रा भार वर्ग मे कांस्य पदक प्राप्त एवं राज्य व जिला स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त, हिमांशी यादव खिलाडी किशनगढ ताईक्वांडों के अन्तर्गत एशियन ट्रायल मे चयन एवं इस खेल मे पूर्व में उपखण्ड एवं विभागीय स्तर पर सम्मानित छात्रा, श्रीमती सरीफन बानो वार्ड सदस्य किशनगढ ग्राम पंचायत संबंधी समस्याआंे के निराकरण में सहयोग, श्रीमती शकुंतला टेलर अध्यापिका राउमावि जोगियों का नाडा किशनगढ समाज सेवा, लेखन क्षेत्र एवं नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित, डॉ. सुंदर बालचंदानी एमडी मेडिसिन डाक्टर नंदलाल हॉस्पीटल में 34 से अधिक निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन, बंटी देवी तहसीलदार सरवाड तहसील सरवाड राजस्व कार्यो को दक्षता से पूर्ण किया, भीमसेन गिरदावर राजस्व कार्यो में उत्कृष्ट योगदान, सूरज कीर समाजसेवी जनहित में 2000 से अधिक सांपों को घरों एवं मानव आबादी क्षेत्रों से पकडकर दूर प्राकृतिक आवासों में छोडा, शफीक अहमद असंारी सेवानिवृत ग्रामसेेवक अपने राजकीय सेवा काल मं 3500 से अधिक फार्म पौण्ड एवं कृषि में उत्कृष्ट योगदान, मोजेंद्र सिंह राव वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत राउमावि सापून्दा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, वृक्षारोपण, हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान, विशाल पाराशर नर्सिंंग अधिकारी जेएलएन चिकित्सालय आवंटित राजकीय कार्यो में उत्कृष्ट योगदान, तारा पारीक योग शिक्षिका पिछले 12 वर्षो से समर्पित योग रूप से योग क्षेत्र में सक्रिय योगदान, यशवर्धन विमल खिलाड़ी 2 से 6 जनवरी तक आयोजित नेशनल कराटे चैम्पियनशिप इंदौर में कांस्य पदक प्राप्त, ईशाक खान फार्मसिस्ट जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी वैक्सीन आवंटन एवं पल्स पोलियों अभियान में विशेष योगदान, डॉ. हंसराज सामरिया प्रमुख विशेषज्ञ केन्द्रीय कारागृह चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य, रणजीत सिंह चौहान समाजसेवी ग्राम गनाहेडा भिनाय समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान, नृसिंह गोपाल गोशाला संस्था अरडका जिले की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चयन, मानमल जोशी समाजसेवक पशु सेवा में उत्कृष्ट योगदान, छोटूलाल माली समाजसेवी भिनाय वृक्षारोपण में उत्कृष्ट कार्य, कैलाश चंद्र मुणौत समाजसेवी बांदनवाडा सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षण एवं पाठ्य सामग्री वितरण, पंकज कुमार होमगार्ड एडीएम सिटी राजकीय सेवा में उत्कृष्ठ कार्य, नरेन्द्र सिंह चूण्डावत समाजसेवी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु, ओम प्रकाश जोशी समाजसेवी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु, घनश्याम जांगिड़ समाजसेवी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु,  राजाराम गोयल समाजसेवी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु, गोपाल गुर्जर समाजसेवी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु, पुष्कर नारायण भाटी समाजसेवी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु, रशीद उल्लाह खान प्रोसेस सर्वर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजमेर न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यों का कुशलता से सम्पादन, पूजा सामरिया वरिष्ठ लिपिक संस्थापन शाखा कलेक्ट्रेट सौंपे गये दायित्वों के साथ-साथ अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण,  डॉ. गौरव परिहार आयुष चिकित्सक आरबीएसके किशनगढ वर्षो से मरीजों की सेवा में उत्कृष्ट योगदान, विनोद सफाई कर्मचारी स्थानीय निकाय विभाग अजमेर तन्मयता एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य सम्पादन किया। इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ