विराट हिन्दू सम्मेलन 26 जनवरी को
गौतम स्कूल, हाथी भाटा में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सकल हिन्दू समाज, तत्वावधान में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सोमवार, 26 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह सम्मेलन सायं 4 बजे से गौतम स्कूल, हाथी भाटा, अजमेर में आयोजित होगा। निमित्त रसोई बैंक्विट हॉल स्वामी कॉम्प्लेक्स पर बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया
सम्मेलन के अंतर्गत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन का आयोजन किया जाएगा। संतों का आशीर्वचन मिलेगा साथ ही समाज के वरिष्ठजनों एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान एवं उद्बोधन कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का विशेष सम्मान किया जाएगा।
वर्तमान समय में आध्यात्मिक हिन्दू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने तथा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में इस विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकजुटता का भाव सुदृढ़ करना एवं हिन्दू समाज को संगठित रूप में आगे बढ़ाना है।
हाथी भाटा, सुंदर विलास, ब्रह्मपुरी बस्ती के उमेश गर्ग, कंवल प्रकाश किशनानी, हेमंत गुप्ता, सी पी तिवारी, अनीश मोयल, रोहित यादव, सुरेंद्र माथुर, किशोर शर्मा, गजेंद्र गहलोत, रवि वैष्णव उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ