जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। गुरु नानकदेव के 554 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चो हा बोर्ड सेक्टर सत्रह स्थित धन गुरु नानक दरबार में 40 दिन का अमृत वेले का समापन अखंड पाठ साहब के वाचन से किया गया।
सेवादार वर्षा उदासी ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 नवंबर से प्रभात फेरी से आरंभ किया गया था, रविवार को समापन पर ज्ञानी जयपालसिंह जत्थेदार द्वारा सुखमनी साहिब और जपजी का पाठ किया गया।
इस अवसर सिख, सिन्धी, पंजाबी समाज की संगत की मौजूदगी रही। इस दौरान लंगर वरता गया।
0 टिप्पणियाँ