Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी टिप्पणे का किया विमोचन


जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष व चेटीचंड के पावन पर्व पर सिंधी टिप्पणे पंचांग का विमोचन झूलेलाल मंदिर सरदारपुरा मे किया गया । जिसमे सिंधी, सनातन पर्वो, महत्वपूर्ण तिथियों का सिलसिलेवार सिंधी भाषा, हिंदी भाषा मे उल्लेख है। स्वर्गीय भगत होतचंद,  स्वर्गीय गोविंद् मूलचंदानी की स्मृति मे इस पुस्तक का विमोचन भाजपा प्रेसिडेंट देवेंद्र सालेचा, एनआरआई किशन खुशलानी, आदि ने किया। इस अवसर पर मनु मूलचंदानी, लक्ष्मण मूलचंदानी ने विमोचन की रस्म करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ