अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में 1970 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें से 1931 मूल तथा 39 सहायक मतदान केन्द्र हैं।
अजमेर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र दूदू में 270 मतदान केन्द्र है। इसी प्रकार किशनगढ़ के कुल 281 मे से 268 मूल तथा 13 सहायक, पुष्कर के कुल 245 में से 241 मूल तथा 4 सहायक, अजमेर उत्तर में कुल 201 में से 194 मूल तथा 7 सहायक, अजमेर दक्षिण से कुल 186 में से 184 तथा मूल तक 2 सहायक, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के कुल 234 में से 229 मूल तथा 5 सहायक, मसूदा क्षेत्र के कुल 282 में से 278 मूल तथा 4 सहायक एवं केकड़ी के कुल 271 में से 267 मूल तथा 4 सहायक मतदान केन्द्र है।
0 टिप्पणियाँ