|  | 
| अजयमेरु प्रेस क्लब के रजत जयंती वर्ष के लोगो का अनावरण किया | 
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान अजयमेरु प्रेस क्लब के रजत जयंती वर्ष के लोगो का अनावरण किया ।
|  | 
| सत्यार्थी और उनकी पत्नी सुमेधा कैलाश का बुके देकर स्वागत किया | 
कार्यक्रम अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित किया गया । लोगो का अनावरण करते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । इससे पहले संस्थापक अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल और अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने सत्यार्थी और उनकी पत्नी सुमेधा कैलाश का बुके देकर स्वागत किया ।
|  | 
| सत्यार्थी अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों और हमसफ़र परिवार की सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से रूबरू हुए | 
इसके बाद सत्यार्थी अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों और हमसफ़र परिवार की सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से रूबरू हुए । सदस्यों ने उनसे कई सवाल भी किए । सवालों का जवाब सुनकर सभी श्रोता भावविभोर हो गए ।
|  | 
| सत्यार्थी के साथ ली फोटो | 
इसके बाद सभी सदस्यों ने सत्यार्थी के साथ फोटो भी ली । सत्यार्थी ने सभागार में मौजूद मासूम बच्चों के साथ घुल-मिल कर बातें की ।
|  | 
| सत्यार्थी ने अजयमेरु प्रेस क्लब में खेला कैरम | 
अजयमेरु प्रेस क्लब में प्रवेश करते ही उन्हें कुछ खिलाड़ी कैरम खेलते हुए नज़र आ गए तो उन्हीं के साथ कैरम खेलने में मशगूल हो गए । कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत ने किया ।


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ