अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की प्री कैबिनेट मीटिंग 2025-26 खुशियों की किरण का आयोजन लायंस क्लब ब्यावर क्लासिक के तत्वावधान में ब्यावर के गीता रिसॉर्ट मे संपन्न हुई ।
इस अवसर पर मल्टीपल काउन्सिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन ने डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी को लायंस इमेज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर मल्टीपल सर्टिफिकेट देकर एवं पिन लगाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, लायन सी पी विजयवर्गीय, प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल भी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ