Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

शहर स्तर पर दोनों वर्गो में सेंट मेरी कॉन्वेट स्कूल की तरंगिनी व कामांशी प्रथम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जयन्ती के उपलक्ष में रंग भरो प्रतियोगिता के स्कूल स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें अजमेर के 80 विद्यालयों ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय तृतीय चयनित कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति को भेजा गया। स्कूलों द्वारा चयनित परिणामों में से निर्णायक मंडल लोक कला संस्थान के संजय कुमार सेठी, लक्षिता अकादमी की मीनाक्षी मंगल व फाईन आर्टस में म.द.सं. की गोल्ड मेडलिस्ट नीकीता द्वारा शहर स्तर पर कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों का चयनित किया गया।

रंग भरो प्रतियोगिता के शहर स्तर के विजेता

समन्वयक सम्पत सांखला ने बताया कि रंग भरों प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कॉन्वेट की तरंगिनी प्रथम, सेंट पॉल स्कूल की आकृति द्वितीय, गुरूकुल सी.सै. स्कूल बडल्या के आयुष कुमार तृतीय व सरस्वती बा.मंदिर मा. वि. की लावन्या सात्वना पुरस्कार व वरिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कॉन्वेट की कामांशी चौहान प्रथम, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के दिव्यमान कुमार द्वितीय, संेट एन्सलम के अर्थव शर्मा तृतीय एवं ऑल सेंट स्कूल की मानवी जांगिड व रा.उ.मा.वि. क्रिश्चयनगंज की साहिब को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। निर्णायक मण्डल में कंवल प्रकाश किशनानी, शिव प्रसाद गौतम व विष्णु अवतार भार्गव उपस्ति रहे।

रंग भरो प्रतियोगिता के विद्यालय स्तर के विजेता

अजमेर के 51 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विद्यालय स्तर पर राजकीय बा.उ.मा. वि. क्रिश्चयन गंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पूर्वा द्वितीय प्राची सेन, तृतीय साहिबा, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अंजलि सेन, द्वितीय हीना बानो, तृतीय प्रिया सवासिया, राजकीय बा.उ.मा. वि. श्रीनगर रोड़ के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम सुहाना, द्वितीय पल्लवी, तृतीय लीना वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चेतना सामरवाल, द्वितीय खुशी, तृतीय हेमलता, गुरूकुल पब्लिक स्कूल भजनगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हिमांशु वर्णवाल, द्वितीय ज्योति गुर्जर, तृतीय कार्तिक शर्मा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अरूण गुर्जर, द्वितीय प्रत्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, गुरूकुल पब्लिक स्कूल बड़लिया के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आयुष कुमार, द्वितीय ईश्किा कुमारी, तृतीय सचिन, संत कंवरराम सी.सै.स्कूल, के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम महक, द्वितीय हर्षप्रीत कौर, तृतीय पूर्वी व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आरती, द्वितीय हर्षित, तृतीय दिप्ती गहलोत, सेंट मेरी कॉन्वेट सी.सै. स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम भूमिका बालोटिया, द्वितीय तरंगिनी शर्मा, तृतीय विधि माच्या व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कामांशी चौहान, द्वितीय सुहानी सिंह, तृतीय भाविका सैनी, रा.केन्द्रिय बा.उ.मा. वि. पुरानी मंडी के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कोमल अरोड़ा, द्वितीय नेमत बानो, तृतीय कनक धानका व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम गुंजन चौधरी, द्वितीय जान्हवी वैष्णव, तृतीय कुसुमलता नवल, एच.के.एच.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आयुष मौर्य, द्वितीय माही सांखला, तृतीय प्रत्यक्ष सिंह व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चारविका, द्वितीय स्वाति चौधरी, तृतीय मुस्कान बानो, आदर्श विद्या निकेतन उ. मा. वि. के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कोमल रेगर, द्वितीय दक्ष जोशी, तृतीय विराट मकवान व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अतुल कुमार, द्वितीय कविता रेगर, तृतीय प्रियंका चौधरी, सावन सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मोहित परिहार, द्वितीय कृष्ण राठौड़, तृतीय जान्हवी चौरासिया व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आरवी जैन, द्वितीय भक्ति आसवानी, तृतीय हर्षिता चौहान, रा.महात्मा गांधी बोराज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कनक प्रजापति, द्वितीय हिमाद्री, तृतीय पायल व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम ऋषभ, द्वितीय गिनेश, तृतीय हेमन्त, संत एन्सलम के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आरना सिंह, द्वितीय गुरमित सिंह, तृतीय गतिक सैन व मनन बेनिवाल सांत्वना व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अथर्व शर्मा, द्वितीय काविश सरना, ऋषि राज बघेल, तृतीय तनवीर सिंह व अभिजीत साहू सांत्वना, संत पॉल सी.सै. स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आकृति यादव, द्वितीय अराध्या शर्मा, तृतीय देवांशी सिरोया व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम जतिन सत्यावना, द्वितीय साक्षी सिंह, तृतीय वंश भागवत गुजराती उ.मा. वि. के हिन्दी माध्यम के वरिष्ठ वर्ग में वंशिका बाकलीवाल, द्वितीय नितिन सैन, तृतीय डोली भट्ट, गुजराती उ.मा.वि. के अंग्रेजी माध्यम के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम चैतन्य ढोल, द्वितीय सीरत कसौधन, तृतीय नवीन सिंह व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दिशा, द्वितीय वैभव कुमार वर्मा, तृतीय सागर जाटव, सरस्वती बाल मंदिर सै. स्कूल सुभाष नगर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्राची, द्वितीय लावण्या, तृतीय भाविका व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम संस्कृति तिवारी, द्वितीय पूजा भील, तृतीय हर्षिता, ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हर्षवर्धन सिंह गौड, द्वितीय शीतल, तृतीय परी पारीक, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मिताली, द्वितीय परी शर्मा, तृतीय दक्ष परियानी, ऑल सेंट ब्यावर रोड़ के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम दिव्या कुमारी मीणा, द्वितीय हर्षल टेपन, तृतीय अराध्य चौधरी, वरिष्ठ वर्ग में वैभव नागरवाल, द्वितीय रिद्धिमा टांक, तृतीय मानवी जांगिड, ऑल सेंट चन्द्रवरदाई के कनिष्ठ वर्ग में विधिक मेहरा प्रथम, पलक सोनक्रिवाल द्वितीय, एंजिल कुलश्रेष्ठ तृतीय व वरिष्ठ वर्ग में अर्जिता जैन प्रथम, अक्षरा जैन द्वितीय, शिवानी मीणा तृतीय, राजकीय बा.उ.मा.वि. रामगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राधिका प्रजापत, द्वितीय भारती जाटोलिया, तृतीय नीतू कुमारी व सांत्वना ऋतिका छतानी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम भावना, द्वितीय याशिका शर्मा, तृतीय चंचल विश्वा व सांत्वना शिवानी माली,  श्री बालाजी पब्लिक स्कूल, ध्रुवी जांगिड़, द्वितीय कनिका जांगिड, तृतीय पलक मेघवंशी, सांत्वना हिमांशी सैन, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अंजलि चौधरी द्वितीय अंकिता भट्ट, तृतीय हर्षिता रावत, डीएवी केसरगंज के कनिष्ठ वर्ग में देव चौहान, द्वितीय नैतिक, तृतीय निखिल कुमार, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम हर्ष यादव, द्वितीय पायल शर्मा, तृतीय नंद किशोर गुर्जर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुभाष के कनिष्ठ वर्ग में वंशिका, द्वितीय गौरव सिंह, तृतीय जीतू नायक, राजकीय सिंधी उ.मा.वि. देहली गेट के कनिष्ठ वर्ग में देवांश साहू, द्वितीय कार्तिक ओझा, तृतीय करण सोनी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कौमुदी गुप्ता, द्वितीय चिराग वाधवानी, तृतीय दर्शना जैन, व सांत्वना नेहल खटोड़, वरिष्ठ वर्ग में चित्रांशी खंडेलवाल, द्वितीय दिव्यामान कुमार रॉय, तृतीय वंश वरीन्दानी, सांत्वना कशिका गर्ग, राजकीय उ.मा.वि. रामगंज के कनिष्ठ वर्ग मंे प्रथम दिव्यांश, द्वितीय जिगर शर्मा, तृतीय अमित दिवान, श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में टीया सोनी, द्वितीय दक्ष, तृतीय संस्कृति व वरिष्ठ वर्ग में राजेश्वनी, द्वितीय हिमाल, तृतीय चंचल, हरी सुंदर बा.उ.मा.वि के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मिनाक्षी सामरीया, द्वितीय चंचल बड़गर्जुर, द्वितीय उर्वशी दायमा, तृतीय सेजल चौहान, महात्मा गांधी वैशाल नगर के कनिष्ठ वर्ग में उन्नति कुमावत, द्वितीय हर्षिता वर्मा, तृतीय गौरव सैनी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम हर्षित गोयल, द्वितीय आनहंता बानो, खूशबू बानो, सम्राट पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम देवांश राठौड, द्वितीय रोशनी, वरिष्ठ वर्ग में चित्रा सोनी, द्वितीय हर्षिका वर्मा, स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर के कनिष्ठ वर्ग में दृष्टि टांक, द्वितीय डिम्पल लालवानी, तृतीय हिमांशु अबूरिया, द्वितीय वर्ग में प्रथम साईना मोलपरिया, द्वितीय वंशिका, तृतीय साक्षी दौलिया, हिन्दू धर्म उ.मा.वि. पहाड़गंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम व्योम खोरवाल, द्वितीय जानवी, तृतीय चंचल, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेट स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में जतिन इंदौरिया, द्वितीय दिव्यांशी, तृतीय भाविका, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ख्याहिश, द्वितीय सृष्टिी, तृतीय रिद्धि, शहीद अविनाश पब्लिक स्कूल भजनगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम जिज्ञांशु बाकोलिया, द्वितीय लावन्या, तृतीय भावना, मेडिटेटिव सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में नीरज रजवानी, द्वितीय मयंक जैसवाल, तृतीय गुनगुन, जीनियस कॉन्वेट सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम नताशा, द्वितीय नितरा, तृतीय देंव्याशी प्रकाश रहे।

समारोह समिति के शिव प्रसाद गौतम ने बताया कि स्कूल व शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आये विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र 24 मई 2025 को शाम 6 बजे तारागढ़ तलहटी पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित सांस्कृतिक व सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर द्वारा दिए जाएगे। सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, शोध केन्द्र, पयर्टन विभाग, व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का संयुक्त तत्वाधान रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ