गुड़गांव (अजमेर मुस्कान)। रोटरी अंतरराष्ट्रीय 3053 का तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम हयात रीजेंसी, गुड़गांव में संपन्न हुआ । इस अवसर पर अजमेर के विभिन्न क्लब के रोटेरियन ने की शिविर में शिरकत की । लर्निंग असेंबली आगामी प्रांत पाल डॉ निशा शेखावत अजमेर के कार्यकाल के लिए नई टीम का गठन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव स्वागत उद्बोधन के साथ किया । मुख्य अतिथि दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज रही । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए 600 से अधिक रोटेरियन ने भाग लिया । अनेक मोटिवेशनल स्पीकर ने रोटेरियन को सेवा कार्यों को कैसे निरंतर रखा जाए समझाया । इस्कॉन के अमोघ प्रभुजी ने राम के चरित्र वर्णित करते हुए अहंकार को नष्ट करने की सीख दी । वही जे पी काबरा ने कैसे जीवन में परिवर्तन कर, उच्च स्थान पर सेवा पहुंचाई जाए, इस पर प्रकाश डाला । कवि सम्मेलन में अनामिका अंबर, आईपीएस पवन जैन, संजय झाला ने कविता पाठ किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ निशा शेखावत ने अजमेर का प्रतिनिधित्व करते हुए "घूमर व खम्मा घणी "पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । हास्य विनोद के कार्यक्रम में सुशील पाल ने कई अभिनेताओं की मिमिक्री की । प्रशिक्षण शिविर में रोटेरियन को एक जिम्मेदार व्यक्ति बनने के उन्नत प्रयास किए जाने पर बल दिया । प्रयास जिसमें सत्यता हो, प्रयास जो सभी के लिए अच्छे हो और उन प्रयासों से समाज के वृहत स्तर पर परिवर्तन हो सके । रोटरी क्लब के कई वरिष्ठ जनों के साथ यह भी जानने का मौका मिला कि रोटरी कब कहां कैसे और किस तरीके से आज इतना बड़ा संगठन हो गया है । प्रांतीय सचिव ने आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ