Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन सिंदूर के तहत मित्तल हॉस्पिटल में शुरू हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत मित्तल हॉस्पिटल में शुरू हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जारी युद्ध के हालात में जहां भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के सफाए का संकल्प किया है, भारत के नागरिक होने के नाते देश हित में संचित रक्त भंडार की आवश्यकता को देखते हुए शुक्रवार शाम से मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आगाज किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मित्तल ग्रुप के सभी सदस्य स्वयं और उनके परिजन व मित्रजन किसी भी दिन व समय शीघ्रता से पहुंच कर स्वैच्छिक रक्तदान कर देश हित में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं।

मित्तल हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने जानकारी दी कि निदेशक मंडल की ओर से सर्व प्रथम निदेशक ,डॉ दिलीप मित्तल, सार्थक मित्तल, वाईस प्रेसीडेंट सीए डॉ श्याम सोमानी, डीजीएम विजय रांका, डॉक्टर दीप्ति राठी अरोरा, डॉक्टर अंश भार्गव व उनके पिता,   नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, ऑफिसर लीगल श्याम साधन बनर्जी, ऑफिसर एच आर सुरेश बड़ीवाल,  ऑफिसर अकाउंट विरेन्द्र कुमार गोयल, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर शिप्रा रावत, आईटी असिस्टेंट पवन वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, राहुल जांगिड़ सहित करीब 22 जनों    ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसके बाद हॉस्पिटल के चिकित्सक गण, अधिकारी गण और कर्मचारियों में रक्तदान किए जाने की होड़ मच गई। हॉस्पिटल के सभी विभागों के कार्मिकों ने देश हित में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर जारी है। देश हित में आप भी अपना योगदान दे सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ