अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार मे सिंधी समाज के 55 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया गया।
नानक गजवानी ने बताया की सर्वप्रथम दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास जी, मुख्य अतिथि डॉ कमला गोकलानी, मंजीत कौर, गोपाल सिँह लबाना, डॉ वर्षा थावरानी व दुबई से आये धरमु वासनानी, अफ्रीका के कुमार सखरानी द्वारा ज्योत जगाकर स्वामी दांदूराम साहिब की आरती की गईं। तत्पश्चात् दरबार के सेवादार फतनदास व राहुल थावरानी द्वारा आये अतिथियों का सम्मान कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया।
डॉ कमला गोकलानी ने कहा की बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी है। गोपाल सिंह लबाना ने कहा इस तरह बच्चों को सम्मानित होते देख अन्य बच्चे भी उत्साहित होते है।
किशोर विधानी ने बताया की इस कार्यक्रम मे कक्षा दसवीं व बारहवीं के 55 प्रतिभावन विधार्थियो को दरबार साहिब की पखर पहनाकर, शील्ड, सर्टिफिकेट, कालेज़ बैग व अजमेरस्मार्ट सिटी दर्शन स्मारिका देकर सम्मानित किया गया। अंत मे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पलव व अरदास कर हाथ-प्रसादी वितरण की गईं। बच्चों ने भी विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा साईं झुलेलाल साहिब की प्रतिमा, भगवान शंकर की प्रतिमा व दरबार साहिब के दर्शन कर खुद को गौरवनीत महसूस किया।
इस अवसर पर नानक गजवानी, किशोर विधानी, हर्षल -राहुल थावरानी, तुलसी भाई व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं दी।
0 टिप्पणियाँ