अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मिले सुर मेरा तुम्हारा संगीत समूह के तत्वाधान में अजमेर के एक होटल में गानों का सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन गानों की प्रस्तुतियों ने समां बांध लिया और झूमने व नाचने लगे। इस अवसर पर अनूप गौड़, कमल शर्मा, शकील खान, कमर जहां, राकेश गौड़, आजाद अपूर्वा, मनोज वर्मा, सुरेश ताराचंदानी, आलोक वर्मा, डॉ तेज प्रकाश शर्मा,प्रकाश जेठरा,किरण वर्मा, लक्ष्मण चेनानी, मंजू चेनानी, प्रकाश झमटानी, प्रदीप वाधवा, श्रवण प्रजापत, अनुराधा पंवार, नोनी वरदानी,महेश सेन, सीमा शर्मा, मोनिका शर्मा, नीतू भाटिया नरेश भाटिया धर्मराज, नरेंद्र, जूलियन, मधुरा जी,विद्या जी, आशुतोष पाराशर, सतीश वर्मा, शाजिया खानम, श्याम परीक, डॉ अभिषेक माथुर,शरद शर्मा, अजीज, अशोक कुमार जोशी, चंदन सिंह भाटी, भगवती प्रसाद शर्मा आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया । संचालन श्रीमति कमर जहां व सुरेश ताराचंदानी नें किया l
0 टिप्पणियाँ