Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर ने दी शुभकामनाएं

स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर ने दी शुभकामनाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा सेल्फी के साथ फोटो पोर्टल पर अपलोड करने की अपील की।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शुक्रवार 15 अगस्त को समस्त जिलेवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। इसे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के समस्त कार्यालयों एवं संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। आमजन ने भी देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराए।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में अधिकतम व्यक्ति वॉलेंटियर के रूप् में पंजीकरण करें। पूर्व में पंजीकृत वॉलेंटियर्स न्यूनतम 5-5 नए वॉलेंटियर्स बनाएं। तिरंगा सेल्फी और हर घर तिरंगा की अन्य गतिविधियां का आयोजन किया जाए। इसमें आमजन भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। उनके द्वारा भी तिरंगा सेल्फी को पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही इन सभी गतिविधियों की तस्वीरें एवं वीडियो https://harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड भी करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ