स्वातंत्रय रूपला कोहली परिवार के सदस्य लेगें भाग
समारोह को दिया अंतिम रूप
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती का भव्य आयोजन आगामी 24 अगस्त शाम 6 बजे किया जायेगा। समारोह में पहली बार स्वातंत्रय रूपला कोहली के परिवारजन भाग लेने अजमेर आयेगें। आयोजन समिति की बैठक में समारोह की गतिविधियों का अंतिम रूप दिया गया है।
समारोह के संयोजक पूर्व उपमहापौर संपत सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिवसीय समारोह में रंग भरो प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी व खेलकूद कार्यक्रमों के साथ-साथ पुष्पाजंली कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। समारोह समिति की ओर विभिन्न कमेटियां बनाकर कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दिलीप पारीक, पुरूषोतम तेजवानी, विनीत लोहिया कौस्तुभ सिंह भाटी, मुकेश वैष्णव, अजय कपूर, लाल नाथानी, महेश ईसरानी, रमेश एच लालवानी, रामस्वरूप कुड़ी, मुकेश कुमार खीची, हरजीत सिंह, लेखराज राजोरिया, देवी सिंह भूपेन्द्र राणावत, किशोर कुमार, अरविंद पारीक, डॉ. राजू शर्मा, शैलेन्द्र सिंह परमार, मोहन तुल्सयानी व शिव प्रसाद गौतम आदि उपस्थित थे।
समारोह में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिंध इतिहास व साहित्य शोध संस्थान, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति अजमेर का सहयोग रहेगा।
0 टिप्पणियाँ