अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साहब के 40 दिवसीय कठोर व्रत का समापन रविवार को वरुणसागर झील पर होगा।
यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि ये कठोर व्रत श्री झूलेलाल साहब के अवतरण के स्मरण को चिरस्थायी रखने का भक्ति पूर्ण प्रयास हैं जो 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 24 अगस्त को समाप्त होते है ।
पारवानी के अनुसार इस अवसर पर झूलेलाल धाम परिसर में झूलेलाल साहब के गद्दी नशीन मुंबई से पधारे हुए गुल साई ठाकुर, ठाकुर नितिन कुमारलाल के सानिध्य में सुबह 10:30 बजे बहिराणा साहब की स्थापना के बाद पंज महाज्योत प्रज्वलित कर भजन कीर्तन व छेज के बाद दोपहर 2:00 बजे ढोल बाजे व शहनाई के साथ नाचते हुए डांडिया लगाते हुए झूलेलाल धाम से गंज तक कलश यात्रा निकालकर बसों द्वारा वरुणसागर पहुंचेंगे।
शाम 4:00 से 7:00 बजे तक वरुणसागर झील पर प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में झूलेलाल मण्डली की बहन सीमा पमनानी, कमला तारा हरपलानी,दादी जसी, सीमा लालवानी, कलवानी, विद्या तेजवानी, किरण तीर्थानी, योगिता आसवानी आदि द्वारा सत्संग, कीर्तन, पंजड़े, श्री झूलेलाल चालीये का पाठ, सुख उत्पति झूलेलाल की, झूलेलाल वन्दना का पाठ किया जाएगा तत्पश्चात पंज महाज्योत से सामूहिक महाआरती के बाद 40 दिनों से व्रतधारियों द्वारा जल के जीवों को समर्पित करने के लिए कुनड़ी (कलश) में प्रतिदिन भंडार किए हुए अखो साहिब जिसमें सूखी सामग्री (चावल सूखे मेवे इलायची केसर लौंग पताशे) नारियल फल आदि को जल के जीवों को समर्पित करने के साथ बहिराणा साहब की ज्योत जल में परवान करके सभी व्रत धारियों व सेवाधारियों द्वारा दीप जलाकर दरियाह पूजन करके श्री झूलेलाल साहब से सनातन धर्म के कल्याण की अरदास की जाएगी। आम भण्डारे की प्रसादी का आयोजन होगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी, कोषाध्यक्ष हीरानंद कलवानी ट्रस्टी ताराचंद लालवानी, राजकुमार हरिरामानी, मनोज पमनानी आदि सहित समाज के गण मान्य व्यक्ति, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाज की पंचायतों के मुखी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ