Ticker

6/recent/ticker-posts

72 माटी कामगारों को उपलब्ध करवाई मिट्टी गूंथने की मशीन

श्रीयादे माटी कला बोर्ड के सीईओ रहे मौजूद

72 माटी कामगारों को उपलब्ध करवाई मिट्टी गूंथने की मशीन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत श्रीयादे माटी कला बोर्ड की ओर से अजमेर में 72 माटी कामगारों को विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीन का सेट निशुल्क उपलब्ध करवाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए श्रीयादे माटी कला बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुल राज ने बताया कि कार्यक्रम में अजमे जिले की नसीराबाद, पुष्कर, केकड़ी व अजमेर नॉर्थ एवं साउथ विधानसभा से चयनित पात्र माटी कामगारों को मशीनों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि माटी कला कामगारों को रोजगार देने एवं उनके उत्थान की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा-2025-26 में 2000 इलेक्टि्रक चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीनों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इससे चालू वित्त वर्ष में 20 हजार रोजगार प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सृजित होंगे। मशीन वितरण कार्यक्रम में जीतमल प्रजापत जिला अध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात, राकेश जिला उद्योग अधिकारी अजमेर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ