Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर का हो रहा सुनियोजित विकास, करोड़ों रूपए की लागत से होगा सड़कों का विकास : देवनानी

अजमेर का हो रहा सुनियोजित विकास, करोड़ों रूपए की लागत से होगा सड़कों का विकास : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्ड 8 में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ


41 लाख रूपए आएगी लागत, हजारों लोगों को मिलेगी राहत


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर का सुनियोजित विकास हो रहा है। इस साल अत्यधिक बारिश के काकरण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन्हें दीपावली से पूर्व सुधार लिया जाएगा। शिक्षा, पर्यटन, चिकित्सा, सड़क, आईटी और रोजगार, हर दृष्टि से शहर को विकसित किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को वार्ड 8 में ऋषि घाटी से देहली गेट वाया कमला बावड़ी तक बनने वाली सीसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क और भवन जैसी आधारभूत संरचनाएं आमजन के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक वार्ड और बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो तथा विकास की गंगा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।


उन्होंने कहा कि अजमेर शहर का समग्र विकास उनका प्रमुख लक्ष्य है। नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के समन्वय से आधारभूत संरचना विकास कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वार्ड स्तर पर योजनाबद्ध रूप से सड़कों, नालियों, पेयजल एवं विद्युत सुविधाओं को सशक्त किया जा रहा है। इससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।


देवनानी ने आमजन से अपील की कि विकास कार्यों में भागीदारी निभाते हुए वे स्वच्छता, सहयोग और निगरानी में भी सक्रिय रहें। इससे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सकेगा। सबके सहयोग से स्वच्छ, श्रेष्ठ एवं स्मार्ट अजमेर शहर का निर्माण होगा।


इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ