अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने अपने अजमेर दौरे के दौरान शनिवार को जल प्रवाह क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं नगर निगम के आयुक्त देशल दान ने प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने बांडी नदी के प्रवाह को देखा। प्रशासन द्वारा जल की सुरक्षित निकासी के संबंध में किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की। साथ ही आनासागर के जलस्तर को सुरक्षित स्तर पर रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किए। बरसती बारिश के मध्य अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों के साथ श्रीनगर रोड स्थित एस्केप चैनल का जायजा लिया। यहां से निकलने वाले जल के कारण आम जन को समस्या नहीं होनी चाहिए। वर्षा जल की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक डॉ. एस. एस. जोधा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा सहित अधिकारी साथ रहे।
.jpeg)
0 टिप्पणियाँ