Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत तिलोनिया में लगाई रात्रि चौपाल

अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सिलोरा की ग्राम पंचायत तिलोनिया में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान 35 प्रकरण आए।

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें वर्षा से जलभराव की समस्या, क्षतिग्रत सड़क दुरुस्त कराने, नियमित जलापूर्ति करने, विद्युत वोल्टेज की समस्या, सड़क निर्माण, अवैध खनन, नामांतरण करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य परिवाद दिए गए।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाने सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि बिजली पानी की समस्या के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार अवैध खनन करने वालो के विरूद्ध राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाएगी। रात्रि चौपाल के दौरान राजेन्द्र कुमार माली के पिताजी का मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए आज्ञा प्रदान की गई।

रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी रजत यादव, तहसीलदार सज्जन कुमार, विकास अधिकारी रेखा, सरपंच नंद लाल भादू सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ