अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएमएस) की बैठक में विभिन्न कार्यों से संबंधित प्रत्येक टास्क की कार्ययोजना समयबद्ध तरीके से बनाकर कार्य करने के लिए कहा। समयबद्ध कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा विभाग द्वारा की जानी चाहिए। पाईपलाईन के कारण खोदी गई सड़कों को दीपावली से पहले अनिवार्य रूप से दुरूस्त कर ले। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की अधिकारी स्वयं जांच करेंगे।
उन्होंने जल जीवन मिशन के समस्त बकाया कनेक्शन तत्काल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मेजर प्रोजेक्ट के कार्य की गति बढ़ा कर बकाया नल कनेक्शन तत्काल जारी किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। किए गए नल कनेक्शनों को पॉर्टल पर अपलोड करें। एफएचटीसी ग्रामों के समस्त आंगनबाडी केन्द्र, विद्यालय एवं ग्राम पंचायत भवन को नल कनेक्शन से जोड़ना सुनिश्चित करें। इसके लिए विद्यालयों के डाटा विभाग आपस में साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि जल जीवन से सम्बन्धित भुगतान शीघ्र करवाने के लिए विभागीय अधिकारी सक्षम स्तर के साथ लगातार सम्पर्क में रहेंगे। क्षेत्र से लगातार पेयजल के नमूने लेते रहे। इनकी जांच करवाएं। शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। विभिन्न स्थानों पर से लिकेज रोकें। सम्पर्क पोर्टल, जनसुनवाई एवं सीपीग्राम पोर्टल के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं। ई-फाईल तथा ई-डाक के प्रकरणों में औसत निस्तारण समय कम करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ