अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतूराम साहिब दरबार में संत बाबा दांदूराम साहिब का 66 वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव रविवार 28 सितम्बर से मंगलवार 30 सितम्बर तक जतोई दरबार मे धूमधाम से मनाया जायेगा।
दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया की रविवार सुबह नितनेम सुखमणी साहिब, आसादीवार के बाद सुबह 10:00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब का आरम्भ शब्द कीर्तन, अरदास व शाम 6:00 से 9:00 बजे तक बहिराणा साहिब लखनऊ के विश्व विख्यात भगत सोनू -कृष्णा मण्डली द्वारा सोमवार को सुबह नितनेम सुखमणी साहिब, आसादीवार, भजन, कीर्तन, अरदास व शाम को 6:00 बजे माता की चौकी रखी गईं है। मंगलवार सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग, शब्द -कीर्तन अरदास व 1:00 बजे से आम भंडारा होगा।

0 टिप्पणियाँ